24 News Update उदयपुर । राजस्थान में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के अपने सतत प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) राजस्थान ने देबारी पुलिया पिंडवाड़ा बाईपास उदयपुर -चित्तौड़गढ़ रोड के पास से राजस्थान रोडवेज बस संख्या RJ 09 PA 7249 को रोका और 1.788 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की गई ओर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही श्री नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई। उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) ने बताया की (सीबीएन) को 22 मई 2025 को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर राजस्थान रोडवेज बस संख्या RJ 09 PA 7249 से अवैध अफीम ले जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सी.बी.एन. उदयपुर के सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और दिनांक 22 मई 2025 को रवाना किया गया। टीम द्वारा संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई तथा बस की पहचान करने के पश्चात सी.बी.एन. टीम द्वारा बस को रोका गया और बस की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान 1.788 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात बरामद अवैध अफीम को जब्त कर लिया गया तथा एक व्यक्ति को एन.डी.पी.एस. अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
उन्होने बताया की केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होने बताया की यदि किसी के पास नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह सीबीएन के निंयंत्रण कक्ष पर 0744-2438928 या व्हाटसएप नंबर 8764748232 पर संपर्क कर सकता है या ई मेल dnc-kota@cbn.nic.in पर भी जानकारी साझा कर सकता है। जानकारी देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.