24 न्यूज़ अपडेट बांसवाड़ा। प्रार्थी मोटाभाई उर्फ शंकर पिता सवजी भील निनामा उम्र 45 वर्ष निवासी लाम्बी डुंगरी परतापुर थाना गढी ने रिपोर्ट दी कि 10 जनवरी को प्रातः 12 बजे संतपुरा मोहल्ला परतापुर में अज्ञात 5-8 व्यक्ति धर्मान्तरण करवा रहे थे और ईसाई प्रार्थना करवा रहे थे। मौके पर वह थे तो उक्त अज्ञात व्यक्तियों को कह रहे थे कि एक-एक लाख रूपया सभी को दें और करीब 8-10 व्यक्तियों को ईसाई धर्म स्वीकार करवा प्रति माह राशि, घरेलु सामान, कपडे और अन्य सभी ईसाई धर्म से प्राप्त होते रहेंगे। धर्म ईसाई रहेगा और उक्त अन्य व्यक्तियों के सामने हिन्दु देवी देवताओं का अपमान कर रहे थे। लोगों को भ्रमित करते लगे व ईसाई धर्म स्वीकार करने पर जोर दे रहे थे, ईसाई प्रार्थना कर रहे थे और दबाव बना कर मारने की धमकिया दे रहे थे कि ईसाई धर्म स्वीकार नहीं किया तो यहां पर हिन्दू नहीं रहेगा। पुलिस के अनुसार आरोप लगाया कि बाईबिल और ईसाई की तस्वीर और बेस्टलेट सभी को दे रहे थे जो मौके पर ही छोड दिया गया है जो धर्म परिवर्तन करवा रहे थे और पैसों का प्रलोभन दिया गया। हिन्दू देवी देवताओं की टिप्पणी कर रहे थे कि जो कि उक्त व्यक्तियों को दस्तावेज और अन्य दस्तावेजो की ईसाई होना बता रहे हैं और यह व्यक्ति पादरी होना कह रहा है जोकृत्य धर्मान्तरण करवाना भयभीत प्रलोभन कर उक्त कार्य किया जा रहा है। करीब 10-15 व्यक्तियो को ईसाई बनाकर एक एक लाख भी दिया गया है। राशी कहा से आ रही है और ईसाई धर्म ग्रहण कर हिन्दु व्यक्तियो को डरा धमकाकर जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करवा रहे हैं। उक्त व्यक्तियो द्वारा हिन्दु धार्मिक देवी देवताओं की टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना पाया गया है. अतः रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 13/2025 धारा 189(2), 299, 196 (1) (ए), 196 (1) (बी) बीएनएस में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान प्रार्थी मोटाभाई उर्फ शंकर व गवाहों के बयान लेखबद्ध किये गये। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रकरण में अब तक के अनुसंधान से अभियुक्तगण मकनसिह पिता कमजी गरासिया उम्र 49 साल, तोलसिह पिता ज्योति गरासिया उम्र 42 साल, पप्पु पिता हुरमाल वलयाई उम्र 27 साल, सुरेश पिता पीतर गरासिया उम्र 22 साल, राजेश पिता बादरा गरासिया उम्र 29 साल निवासीयान ईटाला थाना सज्जनगढ़ जिला बांसपाठा के विरूद्ध अपराध धारा 189(2), 299, 196 (1) (ए), 196 (1) (बी) बीएनएस का अपराध प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया जाने से उपरोक्त अभियुक्तगण को गिरफतार किया गया। नाम पता अभियुक्तगणः- 1 मकनसिह पिता कमजी गरासिया उम्र 49 साल निवासी ईटाला थाना सज्जनगड जिला बांसवाडा। 2 तोलसिह पिता ज्योति गरासिया उम्र 42 साल निवासी ईटाला थाना सज्जनगढ़ जिला बांसवाडा। 3 पप्पू पिता हुरमाल वलवाई उम्र 27 साल निवासी ईटाला थाना सज्जनगड जिला बांसवाडा। 4 सुरेश पिता पीतर गरासिया उम्र 22 साल निवासी ईटाला थाना सज्जनगढ़ जिला बांसवाड़ा। 5 राजेश पिता बादरा गरासिया उम्र 29 साल निवासी ईटाला थाना सज्जनगढ़ जिला बांसवाडा
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.