Site icon 24 News Update

Wonder Cement : होलिका दहन के साथ रंगो व मस्ती से सरोबार  हुआ वंडर सीमेंट का आर.के. नगर

Advertisements

निंबाहेड़ा/रंगोत्सव होली  पर वंडर सीमेंट लिमिटेड, निम्बाहेड़ा में यूनिट हेड नितिन जैन एवं वंडर यूफोरिया लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अरुणा जैन द्वारा विधि विधान के साथ होलिका दहन किया गया। इस दौरान जैन ने सांस्कृतिक विरासत के रंगोत्सव के त्यौहार पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले दिनों में सभी के लिए अपार सफलता एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान आर.के.नगर वासियों ने संगीत की धुनों पर रंग, मस्ती एवं नृत्य के साथ होलिका दहन एवं धुलंडी का उत्सव मनाया।
धुलंडी के अवसर पर कंपनी के क्लब गार्डन में आयोजित उत्सव में यूनिट हेड सहित कम्पनी के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण एवं पाटनी पब्लिक स्कूल स्टाॅफ तथा आर.के. नगर वासियों के लिए भव्य आयोजन रखे गए जिसमे जिसमे रस्सा कस्सी जैसे खेलों के साथ ही हास्य व्यंग के माहौल के बीच रंगो में सराबोर हो  होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। बच्चों ने भी इस अवसर पर विभिन्न खेलों, स्वादिष्ट व्यंजनों और ठंडाई का भरपुर आनंद लेते हुए होली खेली। 

Exit mobile version