24 न्यूज अपडेट उदयपुर। होटल एसोसिएशन ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पर्यटन संबंधी विभिन्न निर्णयों को पर्यटन की दिशा में बहुत ही स्वागत योग्य एवं पर्यटन को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है होटल रेस्टोरेंट लाइसेंस को 10 वर्ष करना एवं फायर एनओसी 3 वर्ष की किया जाना बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है होटल एसोसिएशन द्वारा काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी इसके लिए होटल एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सभी से पत्र व्यवहार भी किया था। वॉल सिटी में आने वाली होटलों को सडक़ अनिवार्यता में छूट दिया जाना भी बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है विभिन्न होटलों को इससे लाभ होगा। नई पर्यटन इकाइयों को स्टांप ड्यूटी ,कन्वर्जन चार्ज, डेवलपमेंट चार्ज में छूट का बहुत बड़ा लाभ प्राप्त होगा।
100 करोड़ से अधिक निवेश वाली पर्यटन इकाइयों को राजकीय भूमि आवंटन भी पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उपरोक्त सहित विभिन्न ऐतिहासिक पर्यटन संबंधी निर्णय मंत्रिमंडल द्वारा लिए जाना बहुत ही स्वागत योग्य है। इसी के साथ सरकार से निवेदन करना चाहते हैं बार लाइसेंस फीस को भी कम किया जाए जिससे अधिक से अधिक होटल लाइसेंस ले सकेंगे एवं सरकार की रेवेन्यू भी बढ़ेगी। पूर्व में आबकारी अधिकारी जी को बार लाइसेंस फीस को कम किए जाने के लिए भी होटल एसोसिएशन द्वारा पत्र दिया गया है। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही सचिव उषा शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत कोषाध्यक्ष जाय सुवालका ने संयुक्त रूप से मंत्रिमंडल के पर्यटन संबंधी लिए गए निर्णय का बहुत-बहुत स्वागत किया है। राज्य सरकार का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है।
होटल एसोसिएशन के संघर्ष की जीत, रेस्टोरेंट लाइसेंस 10 वर्ष, फायर एनओसी 3 वर्ष के लिए करने का स्वागत

Advertisements
