24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। होटल एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी विनोद कुमत ने बताया होटल एसोसिएशन के 2024– 26 के चुनाव अशोका ग्रीन पर निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर सुदर्शन देव सिंह कारोही वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत कार्यकारिणी सदस्य विभिन्न श्रेणियां में मनदीप सिंह चौहान मुकेश माधवनी उषा शर्मा विकास पोरवाल तेजिंदर रोबिन सिंह गौरव कोठारी निखिल दोषी डॉक्टर आकांक्षा गोयल नरेश भादविया जोय सुवालका पृथ्वीराज चौहान सौनक वर्डिया निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही ने उपस्थित समस्त सदस्यों का आभार प्रकट किया एवं उन्होंने कहा हम सभी साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में उदयपुर को आगे बढ़ाएंगे। होटल व्यवसायियों को आने वाली विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का अधिकतम से अधिकतम प्रयत्न करेंगे हम प्रयास करेंगे सरकार द्वारा विभिन्न लाइसेंस में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए जिससे की होटल व्यवसायियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं नवनियुक्त उपाध्यक्ष यश वर्धन सिंह राणावत ने कहा उदयपुर विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है यहां पर देश-विदेश से सैकड़ो पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं आने वाले पर्यटक उदयपुर की अच्छी छवि लेकर जाए इसके लिए हम सभी पर्यटन व्यवसायियों प्रयत्नशील रहना चाहिए। हमें होटल एसोसिएशन को अधिक से अधिक संगठित करना होगा, नये सदस्यों को जोड़ना होगा ।
उन्होंने कहा उदयपुर में बाहर से आने वाले पर्यटकों को नाइट में खाने के लिए इधर-उधर घूमना पड़ता है इस समस्या का निदान किया जाना आवश्यक है। हम प्रशासन से आग्रह करेंगे कि जल्द ही नाइट फूड मार्केट के साथ नाइट बाजार भी स्थापित होना चाहिए।
जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ट्रेन कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने की प्रयत्न भी करेंगे क्योंकि वर्तमान में साउथ से उदयपुर भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या बहुत कम है कनेक्टिविटी को बढ़ा कर ही पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की जा सकती है।
सर्वप्रथम होटल एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा आयोजित की गई । निवर्तमान अध्यक्ष धीरज दोषी निवर्तमान सचिव जतिन श्रीमाली द्वारा आम सभा में होटल एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। निवर्तमान कोषाध्यक्ष रतन टांक द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर चुनाव संयोजक भगवान वैष्णव पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सुवालका वरिष्ठ सदस्य कमलभंडारी महेंद्र टाया विनीत दमानी दिनेश चावत राकेश पोरवाल संजय साहु रतन टांक पारस जैन जितेन्द्र चितौड़ा अशोक जैन इत्यादि होटल व्यवसायी उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.