ब्यूरो. मेरठ। मेरठ से भाजपा प्रत्याशी रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल के रोड शो में चोरों ने धावा बोल दिया। इस रोड शो में रामायण में सीता और लक्षमण का किरदार निभाने वाले कलाकार भी मौजूद थे। इधर कार्यकर्ताओं ने जोश में आकर हाथ उठाकर नारे लगाए, उधर उनकी जेबें साफ हो गईं। देखते-देखते उचक्कों ने भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित पत्रकारों की जेबों पर हाथ साफ कर दिया। दो दर्ज मोबाइल फोन रोड शो के दौरान गायब हो गए। महिलाओं के पर्स, कार्यकर्ताओं के बटुए गायब हो गए। कुछ लोगों ने जेब में ही पैसे रखे थे, उनकी रकम गायब हो गई। पीडि़त बड़ी संख्या में थाने में शिकायत कराने पहुंचे। भाजपा पश्चिम क्षेत्र के संयोजक आलोक सिसोदिया का मोबाइल भोलेश्वर मंदिर पर स्वागत के दौरान पार हो गया। भीड़ का फायदा उठाकर कुछ गलत लोग रोड शो में घुसे गए थे। अब वीडियो देखकर उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि रोड शो में कई बहनों, महिला कार्यकर्ताओं के पर्स तक चोरी हो गए।
जयश्री राम कहते हुए हाथ उठाए, 36 हजार गायब
नौचंदी थाने में एक व्यापारी रपट दर्ज करवाने आए। उन्होंने बताया कि रोड शो के दौरान वो भी अपनी दुकान में बैठा हुआ देख रहा था। रोड शो जैसे ही उनकी दुकान के सामने आया तो जोशीले नारों के बीच उन्होंने भी जय श्री राम के लिए हाथ उठाया। हाथ वापस नीचे किया तो देखा कि 36 हजार रुपए जेब से गायब हो गए। एक रुपया नहीं बचा। व्यापारी रोते हुए थाने शिकायत करने गए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.