Site icon 24 News Update

हेश टैग शि-इज उदयपुर 2024′ में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उदयपुर की सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया गया, बीएन की डॉ शैलजा का सम्मान 

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में कार्यरत एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत सशक्त महिला के रूप में स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया यह सम्मान समारोह उदयपुर के स्टर्लिंग अरावली होटल,  थूर में आयोजित हुआ जिसमें  विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभा रखने वाली सशक्त महिलाओं को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया. इसमें सम्मानित सभी महिलाएं अपने- क्षेत्र में अपनी प्रतिभा पर उच्चतम स्थान रखती है. जो कि समाज के लिए रोल मॉडल का काम करती है इस कार्यक्रम की थीम “हेश टैग शि-इज उदयपुर 2024” थी और यह कार्यक्रम.3 माय एफएम तथा गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अर्थ स्किन एंड फिटनेस सेंटर, किया मोटर्स उदयपुर, सैंडी ट्रेवल्स स्टर्लिंग तथा आर-के प्रॉपर्टीज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ. महिला प्रतिभाओं का सम्मान पुलिस अधिकारी श्रीमती चेतन भाटी, डॉ अरविंद सिंह एवं विभिन्न प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा किया गया. डॉ शैलजा की इस उपलब्धि पर बीएन संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ , यूनिवर्सिटी कुलसचिव डॉ एन एन सिंह राठौड़ ने शुभकामनाएं प्रेषित की.

Exit mobile version