Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर देर रात अज्ञात वाहन ने आगे चल रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी जहां पर चारों की मौत हो गई। मामला बालाजी होटल के पीपली अ बीच के आस पास बताया रहा है। चारों ही युवक एक ही परिवार के व चनावदा निवासी बताए जा रहे है।ं राजेंद्र पिता लालू, विनोद पिता लक्ष्मण, डाल चंद पिता मांगी लाल, जलम चंद पिता शंकर निवासी सिंघात फला चनावदा के रहने वाले थे। इनमें से दो के शव ऋषभदेव मोर्चरी में रखवाई गई है और दो की उदयपुर एमबी हॉस्पिटल में है रखे गए हैं।

