सलूंबर जिले में एक शिक्षक के परिवार पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दीया । घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार
सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के अदवास गांव स्तिथ मेघवाल बस्ती में अज्ञात हमलावर किराना की दूकान पर सिगरेट लेने के बहाने आए और शिक्षक और उसके पिता पर हमला कर दिया । जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं शिक्षक के पिता के पर बदमाशो ने हाथ पांव पर हथियारो से हमला कर दिया ।जिससे वह गंभीर घायल हो गए जीने घायलवस्था में उदयपुर हॉस्पिटल रेफर किया है । जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है । अदवास गांव के मेघवाल बस्ती की घटना है शिक्षक का नाम शंकर मेघवाल हे जो क्षेत्र के मेथोड़ी स्तिथ पायरी प्राथमिक विधालय में कार्यरत था । वही मृतक के पिता डाल चंद मेघवाल उम्र 60वर्ष गंभीर घायल हे । बताया जा रहा है कि घटना के बाद माहौल गर्म हो गया है सूचना पर जावर माइंस थानाधिकारी पवन सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद समाज के लोग उदयपुर महाराणा भूपाल चिकित्सालय पहुंचे। जहां आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन करेंगे ।
धारदार हथियार से शिक्षक के परिवार पर हमला , शिक्षक की मौत , पिता गम्भीर घायल ।

Advertisements
