2- घटना से आरोपियों द्वारा काम में ली गई पीकअप गाडी मय मशरूका माल को किया बरामद।
दिनांक 09.1.2025 को प्रार्थी श्री युनूस फतेह पिता सेफुदीन बोहरा उम्र 64 वर्ष पेशा व्यापार निवासी 39, प्रताप मार्ग पुलिस थाना हाथीपोल जिला उदयपुर ने उप थाना हो एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मुझ प्रार्थी युनुस फतेह पिता सैफुदीन फतेहनगर वाला निवासी प्रतापमार्ग स्वरुप सागर की एक दुकान सैफुधीन ब्रदर्स के नाम से चमनपुरा लौहा बाजार में संथित हैं। जिसका गोदाम थियोसोफिकल सोसाईटी के पास कब्रिस्थान के सामने सथित हैं। रोजाना की तरह मैं दिनांक 8-1-25 को रात्री 8.00 बजे गोदाम का ताला लगा कर गया एवं दुसरे दुसर दिन प्रातः 9.00 बजे गोदाम पर जा कर देखा तो गोदाम का शटर खुला हुआ था। मैने अन्दर जाकर देखा तो मेरी दुकान का सामान गायब था। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्री में दुकान में घुस कर मेरा लोहे का सामान चौरी कर लिया है। जिसमें लोहे के गोल व चोकोर आयताकार लगभग 20 फुट के कुल 80नंग के लगभग रोलिंग पाइप, 2बण्डल पत्ती व 2बण्डल एंगल जिनका पाइप का वजन लगभग 1800 किलो एवं पत्ती का 250 किलो एवं 2बण्डल एंगल लगभग 70-80 किलो वजनी माल करीब 2 लाख रुपये का माल चोरी हो गया हैं। वगेरहा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 03/2025 धारा 305 (ए), 331 (4) बी.एन.एस. मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
उक्त मामले को लेकर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर श्री योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर शहर मे चोरी एवं नकबजनी की बढ़ती वारदातों को गम्भीरता को लेते हुए उक्त वारदात करने वालों की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश ओझा एवं वृताधिकारी वृत पश्चिम श्री कैलाश चन्द्र के मार्गदर्शन में मन अधिकारी श्री आदर्श कुमार द्वारा थाना हाजा से टीम का गठन किया जाकर उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही की जाकर आरोपीयों की तलाश शुरु की गई। घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों से प्राप्त फूटेज, तकनीकी संसाधनों व मुखबिर तंत्र द्वारा दिनांक 9.1.2025 को आरोपी प्रभुलाल निवासी रिछावर बाघपुरा एवं उसके साथी प्रवीण कटारा निवासी बछार गिर्वा तथा कैलाश चन्द्र वडेरा निवासी लिलडी फलासीया को मय वाहन पीकअप महीन्द्रा बोलेरो मेक्सी ट्रक नम्बर
RJ21 GE 2617 में प्रकरण हाजा का मशसुका माल लोहे के रेलिंग पाईप, लोहे की पत्तीयां एवं लोहे के एंगल को उक्त पीक-अप वाहन में लेकर बेचने की फिराक में उदयपुर शहर के आस पास घुमने के दौरान डिटेन कर पुछताछ की गई तो उक्त पीक अप में भरा माल दिनांक 08.01.2025 को वक्त रात्री हाथीपाल लोहा बाजार से चोरी करना पाया जिस पर उक्त तीनों आरोपियों को मय मशरूका माल एवं पीक-अप के गिरफ्तार कर मामले का 48 घंटो में खुलासा किया।
मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रभु लाल मीणा द्वारा पूर्व में भी हाथीपाल लोहा बाजार में आयरन गोदाम से अपने साथी चन्दु लाल, लक्ष्मण लाल, रमेश पुर्बिया के साथ मिलकर करिब 5 लाख रूपये कीमत के लोहे के चद्दरे एवं शीटे चोरी करने पर उक्त वारदात का खुलासा किया जाकर आरोपी प्रभु लाल सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किये गये थे व माल मशरूका बरामद करने में सफलता हासिल की थी। उक्त तरीका वारदात को लेकर इस घटना में उक्त अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई तो आरोपी प्रभु लाल व उसके नये साथी
घटना के बाद पीक-अप वाहन में लोहे के पाईप वगैरा बेचने के लिये संदिग्ध रूप से घुमते पाये गये। आरोपी प्रभु लाल द्वारा जमानत पर छूटने के पश्चात पुनः अपनी दुसरी गेंग तैयार कर उक्त वारदात को अंजाम दिया। मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रभु लाल से अन्य और वारदात के खुलासा होने की संभावना को देखते हुए पुछताछ जारी है।
गिरफ्तार शुदा आरोपी
1 – प्रभूलाल पिता धूला जी गमेती उम्र 30 साल निवासी रिछावर जेकडा फला तहाडीया पुलिस थाना बाघपुरा
जिला उदयपुर
2- कैलाश पिता कमलेश्वर वडेरा जाति मीणा उम्र 29 वर्ष पेशा टेक्सी चालक निवासी लीलडी पोस्ट मादला पुलिस थाना फलासिया जिला उदयपुर
3- प्रवीण कटारा पिता हाकर चंद कटारा जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी गांव बछार फला हिराखेडा पुलिस
थाना नाई जिला उदयपुर
पुलिस टीम थाना हाथीपोल उदयपुर
हाथीपोल लोहा बाजार में आयरन गोदाम से हुई नकबजनी के मामले में महज 48 घंटो में किया खुलासा, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफतार

Advertisements
