कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा. आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार के अंतर्गत प्रदेश हो हरा भरा अभियान के अंतर्गत हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय, छोटीसादड़ी परिसर में वृक्षारोपण किया गया। उक्त जानकारी देते हुए डॉ दीपक मंडेला ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।अकैडमी डायरेक्टर डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने कहां की जीवन में व्यक्ति को अपने जन्म दिवस पर एक वृक्ष हमेशा लगाना चाहिए। जिससे वातावरण संतुलित एवम अनुकूल बना रहे। महाविद्यालय में परिसर में नीम,आम,सिसम,गुलाब, मोरपंखी,मोगरा, गुडेल,सीताफल,अमरूद,अशोक एवम् आशापाल आदि सुन्दर फलदार एवम फुलवारी पौधे रोपण किए गए। महाविद्यालय की छात्र छात्राओं एवं संकाय सदस्यों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक पौधे की देखभाल करना हमारा परम कर्तव्य है।
इस अवसर पर महाविद्यालय संकाय सदस्य राहुल जोशी,अजय कुमार यादव,संगीता अग्रवाल,नसरीन आरा भगवान लाल कामड,मनीष बैरागी,गोविंद रजक,पूरणमल मीणा,सपना बेस,नितेश,चौथमल आदि उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.