24 न्यूज़ अपडेट राजसमंद . राजसमंदमें कुंवारिया पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में एक और आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल है। जांच अधिकारी एएसआई बद्रीलाल गाड़री ने बताया कि कुंवारिया में एक फाइनेंसर से स्कूटी पर फाइनेंस करने के मामले में पीड़ित से 4 लाख की वसूली की गई, जिसको लेकर 2 जनवरी को 7 आरोपियों के खिलाफ हनी ट्रैप में प्रकरण दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पूर्व में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनकी मौका तस्दीक करवाई गई है। गुरुवार को 7वां आरोपी गंगापुर थाने के छापरी निवासी कमलेश दास पुत्र बंसीदास वैष्णव को भी पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से हर एंगल से पूछताछ में जुटी हुई है।
यह था मामला : कुंवारिया कस्बे में करीब 1 साल पूर्व 7 आरोपियों ने जिसमे 3 महिला व 4 पुरुषों ने मिलकर एक फाइनेंसर के यहां पहुंचे और उन्हें स्कूटी के नाम पर फाइनेंस करवाया और चिकनी चुपड़ी बातों में लेते हुए झांसा देकर उनसे 2 खाली चेक लिए व 4 लाख रुपए वसूल लिए। वहीं फाइनेंसर का महिलाओं के साथ फोटो वीडियो वायरल करने उन्हें बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद फाइनेंसर ने पुलिस को रिपोर्ट दी जहां पर पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले को लेकर कुंवारिया पुलिस थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा ने पुलिस टीम का गठन किया।जिसमें जांच अधिकारी एएसआई बद्रीलाल, उदयलाल गुर्जर, उपनिरीक्षक अम्बिका चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल तुलसीराम, धीर चंद, महिला कॉन्स्टेबल पुष्पा, सीमा, तुलसी शामिल रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.