24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। सऊदी अरब स्तिथ मक्का मदीना की पवित्र हज यात्रा भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, हज यात्रा 2025 के ऑनलाइन आवेदन 13 जुलाई से शुरू हो गए हे, हज फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 रखी गई हे।
निम्बाहेड़ा हज खिमदमत कमेटी के सदर मतलूब अजमेरी ने बताया की जो हज यात्रा में जाना चाहता हैं वो सुभाष चोक सब्जी मंडी में सोनाली कलेक्शन ई-मित्र पर जा कर अपना हज आवेदन नि:शुल्क भर सकते हे। हज यात्रा में आवेदन के लिए भारतीय पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक वैध होना आवश्यक है।
जिला हज कमेटी के जिलाध्यक्ष उबेद खान ने बताया कि इस वर्ष पूरे जिले में हाजियों के फार्म भरने के लिए टीम गठित की गई है जिसमे चित्तौड़गढ़ में हाजी गुलाम हुसैन, सिपटेन हैदर, निम्बाहेड़ा से हाजी अख्तर पटेल, लसडावन – भदेसर में शाहरुख खान, बेगू में इरफान नीलगर, बस्सी में मंजूर कुरेशी, रावतभाटा में शकील अहमद, कपासन में हाजी अख्तर बुखारी, राशमी में हाजी याकूब पठान, सावा में हाफिज रहबर, सलाउद्दीन शेख, बड़ी सादड़ी असलम खान पठान, छोटी सादड़ी जाहिद मंसूरी को हज फार्म भरने व हाजियों की मदद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.