Site icon 24 News Update

हंसने से होते हैं कई प्रकार के रोग दूर योग विशेषज्ञ:-विनोद कुमार रेगर

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांछला मंगरा (उदयपुर) के द्वारा महात्मा गांधी विद्यालय सेक्टर 11 में विद्यालय के छात्र व छात्राओं को बीमारियों के अनुसार योगाभ्यास करवाया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋतु पांड्या ने बताया कि योग विशेषज्ञ विनोद कुमार रेगर ने बताएं कि हंसने से कहीं प्रकार के रोग दूर होते हैं तथा बीमारी के अनुसार योग अभ्यास करवाया गया जैसे ताड़ासन,गरुड़ासन,त्रिकोणासन,
नटराज आसन वह कठिन आसनों का अभ्यास करवाया गया योग कक्षा में विकास मती, सवीना खराड़ी, चंद्र मिश्रा, चंद्रकला बामनिया,नीतू गुप्ता, शिल्पा जैन, इकबाल, रंजना, विद्यालय के समस्त स्टाफ आदि उपस्थित थे

Exit mobile version