Site icon 24 News Update

स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ़। नगर परिषद  द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत बुधवार को विद्यालयो में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर परिषद आयुक्त रवीन्द्र यादव ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद द्वारा शहर में स्थित विद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा  से संबंधित विषय पर निबंध लेखन व चित्रांकन किया गया, स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छता से संबंधी विषयों पर जानकारी व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व पर्यावरण अनुकूल उत्पाद का उपयोग करने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ही नगर परिषद  द्वारा Reduce Reuse Recycle थीम पर बस स्टैंड एवं दूर्ग पर बाॅटल क्रश  मशीन व क्लोथ बैग मशीन स्थापित कर नवाचार किया गया, स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा साथ ही कपड़े के थैलों का वितरण कर शहरवासियों व पर्यटकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की समझाइश की गई। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version