24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा शहर में नई पेयजल परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (त्न्प्क्च्) के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा व अधिशाषी अभियंता सत्यनारायण वर्मा के निर्देशन में आज शहर के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में स्वच्छता ही सेवा के तहत विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया ।
इस कार्यक्रम में कैप. के सामाजिक विकास अधिकारी तनुजा मरेठा ने रोजाना स्वच्छता रखने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता रखना राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य है तथा सेवा भी है दैनिक जीवन में स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है स्वच्छता रखने से पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा साथ ही स्वच्छता के बिना समृद्धि संभव नहीं है साथ ही घरों से निकलने वाले कचरे को इधर उधर ना डालें नगर परिषद द्वारा आने वाले कचरा संग्रहण वाहन में ही डाले साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाते हुए अपील की कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने अपना सहयोग प्रदान करे ।
इसी कम में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमति उषा नंदवानी ने आरयूआईडीपी परियोजना के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आने वाले समय में आमजन को परियोजना के कार्यों से लाभान्वित होंगे तथा शहर स्वच्छ व सुन्दर बनेगा इसमें हम सब का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है साथ ही बच्चों से अपील की स्वच्छता ही सेवा के प्रति कार्यक्रम में अपनी पूर्ण रूप से सहभगिता निभाकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इसी क्रम में स्थानीय विद्यालय परिवार के सभी सदस्य व एस ओ टी टीम ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।
स्वच्छता रखना राष्ट्र के प्रति कर्तव्य पर विद्यार्थी जागरूकता कार्यकम

Advertisements
