
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक महाविद्यालय लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में खेलकूद और सांस्कृतिक सप्ताह का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर एस एस सारंगदेवोत ने ध्वजारोहण द्वारा किया। इसके साथ ही संविधान दिवस के मौके पर कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों को संविधान प्रदत्त मूल्यों और संस्कारों की अनुपालना की शपथ भी दिलवाई। इस मौके पर कुलपति कर्नल प्रो सारंगदेवोत ने महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स के परेड की सलामी लेने के साथ ही डीजीटी ड्रिल को भी देखा।
प्रोफेसर सारंगदेवोत ने छात्रों के साथ हुए अपने संवांद में विद्यार्थी जीवन और व्यवसायिक जीवन में सफलता के अर्थों और इसके लिए किए जाने वाले प्रयासों को रेखांकित करते हुए स्वअनुशासन के साथ ज्ञान को आत्मसात करने को मूल मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में होने वाली सहशैक्षिक गतिविधियों खेलकूद और एनसीसी महज गतिविधियां न होकर भावी जीवन की सफलता का बीजारोपण है जो समय आने पर फलीभूत होता है। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सरोज गर्ग ने कहा कि जीत हार में सम रहना और टीमवर्क जैसे व्यक्तित्व के अहम गुणों का विकास करने में इस प्रकार की गतिविधियों का महत्वपूर्ण भूमिका है।
एनसीसी अधिकारी लेफटिनेन्ट डॉ हिम्मत सिंह चूडांवत ने बताया कि महाविद्यालय में टू राज आर एंड वी एनसीसी रेजिमेंट के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ गणतंत्र दिवस परेड सहित देशभर में आयोजित हो रही गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले कर राष्ट्र सेवा हेतू पूर्णरूपेण तैयार हो रहे है।
खेल अधिकारी डॉ रोहित कुमावत ने बताया कि सभी खेल प्रतियोगिताएं छात्र और छात्रा वर्ग में आयोजित करवाई गई। जिसमें सौ मीटर में छात्रा वर्ग में नेतल,चेतना,भावना , दो सौ मीटर में लक्ष्मी,राधा,नेतल बंजारा ,चार सौ मीटर में पायल ,सुहानी,गीमा क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय रही। इसी प्रकार छात्र वर्ग में सौ मीटर में रोहितराज,लोकेश,यशपाल तथा दो सौ मीटर में दिनेश,जिनेश,कैलाश , चार सौ मीटर में वीरदान,नवीन और दिपेश क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। इसी प्रकार सांस्कृतिक गतिविधियों में एकल गीत,युगल नृत्य,विचित्र वेशभूषा,आशुभाषण ,रंगोली,फेस पेंन्टिग, मांडना तथा केशसज्जा की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें छात्राध्यापकों ने जोशखरोश के साथ भाग लिया। इस मौके पर डॉ बलिदान जैन, डॉ रचना राठौड़, डॉ अमी राठौड़ तथा डॉ सुनीता मुर्डिया सहित महाविद्यालय के अकादमिक सदस्यों की उपस्थिति रही।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.