Site icon 24 News Update

स्पेन के विदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंंस में कहा-भारत से आ रहे जहाज को रुकने की इजाजत नहीं दी गई, क्योंकि उसमें इजराइल के लिए सैन्य सामग्री थी, भारत पर इजराइल पर 1500 किलो विस्फोटक, 12 टन रॉकेट भेजने का आरोप

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। भारत पर हमास के खिलाफ जंग में इजराइल को हथियार निर्यात करने का आरोप लगाया गया है। कतर के मीडिया अलजजीरा ने रिपोर्ट में दावा किया है। बताया गया कि भारत ने इजराइल को 20 टन रॉकेट इंजन, 12.5 टन विस्फोटक चार्ज वाले रॉकेट, 1500 किलो विस्फोटक सामान और 740 किलो गोला-बारूद सप्लाई किया है। बताया गया कि गत 15 मई को बोरकम नाम का एक कार्गो जहाज स्पेन के तट पर पहुंचा था। कुछ प्रदर्शनकारियों ने यहां पर फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए अधिकारियों से जहाज की जांच की मांग की। यूरोपीयन संसद के वामपंथी सदस्यों ने स्पेन के राष्ट्रपति पेद्रो सांचेज से अपील की थी कि जहाज को स्पेन के तट पर रुकने की इजाजत न दे। स्पेन के निर्णय से पहले ही बोरकम जहाज स्लोवेनिया के कोपर तट पर चला गया। जहाज के वहां से चले जाने पर अब उस पर इजराइल के लिए हथियार लदे होने का आरोप लगा है। अलजजीरा ने रिपोर्ट दी है कियह जहाज 2 अप्रैल को चेन्नई के तट से रवाना हुआ था व इजराइल के अश्दोद पोर्ट जा रहा था। गाजा पट्टी से करीब 30 किमी की दूरी पर मौजूद यह तट हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि जहाज पर क्रू मेम्बर्स को व सभी अधिकारियों को सख्त आदेश था कि पूछताछ होने पर किसी भी हाल में इजराइल या वहां की सबसे बड़ी हथियार बनाने वाली कंपनी आईएमआई के बारे में नहीं बताए। 21 मई को भारत के एक कार्गो जहाज को स्पेन के कार्टाजीना पोर्ट पर रुकने की इजाजत नहीं मिली। इस बीच स्पेनिश अखबार एल पाइस ने रिपोर्ट की है कि मैरिएन डैनिका नाम का जहाज 27 टन के विस्फोटक सामान के साथ इजराइल के हाइफा पोर्ट के लिए रवाना हुआ था। कुद्स न्यूज ने तो वीडियो शेयर किया है जिसमें दावा किया गया है कि मिसाइल के एक टुकड़े पर ’मेड इन इंडिया’ लिखा है। इधर, स्पेन के विदेश मंत्री होजे मैनुएल अल्बारेज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि भारत से आ रहे जहाज को रुकने की इजाजत नहीं दी गई, क्योंकि उसमें इजराइल के लिए सैन्य सामग्री थी। कुद्स न्यूज ने दावा किया कि इजराइल ने भारत से मिले हथियारों का इस्तेमाल करके गाजा पर हमला किया।

Exit mobile version