Advertisements
24 न्यूज अपडेट. बीकानेर। प्रदेश के सभीस्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने उदयपुर में कहा कि तेज सर्दी सर्दी पड़ने पर ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश किया जा रहा है। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टियां की गई है। सर्दी अधिक होने पर कलेक्टरों को पावर रहेगा की वे आगे भी बढा सकेत हैं। इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था- इस बार सर्दियों का अवकाश पूर्व निर्धारित तिथियों पर देने की बजाय सर्दी पड़ने पर ही घोषित किया जाएगा। साल के 365 दिनों में इस साल शिविरा पंचांग के मुताबिक सिर्फ 233 दिन के लिए ही स्कूल संचालित हो रहे हैं। हर जिले में कलेक्टर भी अपने पॉवर से दो दिन की छुट्टी करता है। ऐसे में साल में 231 दिन ही स्कूल चलते हैं।

