Site icon 24 News Update

राजसमंद सहित 17 जिलों में बारिश, ओले का अलर्ट, लेकसिटी में आज और कल रहेगा घना कोहरा, अगले 15 दिन तक सर्दी से राहत नहीं

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। आज राजस्थान में कुल 17 जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। झुंझुनू, सीकर, अजमेर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ व राजसमंद में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ओले गिरने की भी संभावना है। सुबह साढ़े 11 बजे के अलर्ट में राजसमंद शामिल है। बुधवार को राज्य के 17 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है जिसमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर झुंझुनू, सीकर, जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, बारां और झालावाड़ शामिल हैं। गुरुवार 16 जनवरी को कोहरे का अलर्ट है जिसमें झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, अजमेर, बूंदी, बारां और उदयपुर शामिल हैं। मौसम विभाग राजस्थान ने बताया है कि तेज सर्दी का दौर अगले 12 से 15 दिन तक ऐसा ही रहेगा। 22-23 जनवरी को एक और हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आने की संभावना है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना फिलहाल कम नजर आ रही है। बुधवार को बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। अगले दो सप्ताह तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। दो सप्ताह तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान का अनुमान है। पारा सामान्य या उससे थोड़ा नीचे रहने के आसार हैं. वहीं, 22-23 जनवरी को हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आने की संभावना रहेगी। कल अलवर जिले को छोड़कर सभी शहरों का न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट यानी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। अलवर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान कल माउंट आबू में 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कल राजस्थान में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दौसा जिले में दर्ज हुआ। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 23.4, चित्तौड़गढ़ में 22.8, धौलपुर में 22.6, जालोर में 22.7, जैसलमेर में 21.5, जोधपुर में 21.8, बीकानेर में 17.4, चूरू में 19.2, अजमेर में 20.5, सीकर में 19, कोटा में 20.7 और उदयपुर में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
कहीं पर अवकाश तो कहीं पर बदला समय
खैरथल-तिजारा जिला- कक्षा पहली से 5वीं तक आज व कल अवकाश
अजमेर : प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के छुट्टी
ब्यावर : 8वीं तक अवकाश रहेगा
नागौर : कक्षा 1 से 5वीं तक छुट्टी घोषित
जोधपुर : सभी स्टूडेंट्स के लिए 14 और 15 जनवरी को अवकाश
सवाई माधोपुर : कक्षा 1 से 8वीं तक अवकाश
डूंगरपुर : कक्षा 1 से 8वीं तक अवकाश
उदयपुर : 15 से 18 जनवरी तक आठवीं तक के बच्चों का समय 10 बजे से

Exit mobile version