24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। कुशलगढ़ क्षेत्र में एक प्राइमरी स्कूल की मासूम बच्चियों के साथ एक अन्य विद्यार्थी का अभिभावक गंदी हरकतें कर रहा था। दो बच्चों के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दी तो पुलिस ने अभिभावक को गिरफ्तार कर लिया। बच्चियों पर यह अभिभावक गई दिनों से गलत नजर रख रहा था व गंदी हरकतें कर रहा था। जब बच्चियों ने अपने घर पर ही अभिभावकों से कहा कि वे स्कूल नहीं जाना चाहती तो उन्होंने कारण पूछा; इस पर बपता चला कि एक अभिभावक गंदी हरकतें कर रहा है। इस पर परिजनों ने खुद योजना बनाई और लगातर नजर रखी। इसके बाद खुद ही आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी दयानंद मार्ग, कुशलगढ़ निवासी संजय पुत्र मिठूलाल सेन के खिलाफ नाबालिगों के लैंगिंक उत्पीड़न और लज्जाभंग करने के आरोप में केस दर्ज किया व आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उपखंड क्षेत्र के दो अभिभावकों ने पुलिस को रिपोर्ट दी व कहा कि बच्चियां प्री-प्राइमरी स्तर की कक्षाओं में हैं। दोपहर में छुट्टी के बाद वे स्कूल में ही खेलती हैं क्योंकि दूसरे बच्चों को वेन अंकल एक साथ लेकर आते है जिनकी छुट्टी बाद में होती है। एक ही निजी वेन से घर लौटने वाले छोटे बच्चों को स्कूल पार्किंग परिसर में खेलने की सुविधा देता है। इसी बीच, आरोपी अपने भतीजे को लेने आता है। इस बहाने वाले जल्दी आकर चॉकलेट-टॉफी का प्रलोभन देने लगा। फिर मोबाइल पर वीडियो दिखा कर बेहूदा हरकत करने लग जाता है। बच्चोंने घर आकर बात बताई तो होंश उड गए। परिजनों ने तीन दिन तक छुट्टी के बाद निगरानी रखी। फिर जब वह बच्चे को लेने आया व हकरतें करने लगा तो उसे स्कूल संचालक के पास ले गए। उनके सामने पूछताछ की तो आरोपी ने कबूल किया कि उसने गंदी हरकतें की है।। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया।
स्कूली छात्राओं से अभद्रता करने वाला दूसरे बच्चे का अभिभावक गिरफ्तार

Advertisements
