Site icon 24 News Update

स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्करमें 1 युवक की मौत

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के चुंडावाड़ा गांव में शनिवार रात एक स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बिछीवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जयदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

विवरणजानकारी
घटना स्थानचुंडावाड़ा गांव, बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र, डूंगरपुर
घटना तिथि व समयशनिवार रात
हादसे का कारणस्कूटी और बाइक की आमने-सामने की टक्कर
मृतक का नामजयदीप (पाली सोड़ा)
कितने लोग घायल4 लोग
घायलों के नामपरेश, अंकुश, जगदीश (बाइक सवार), अरजी और शांति (स्कूटी सवार)
चिकित्सा सहायताबिछीवाड़ा अस्पताल → जिला अस्पताल रेफर
108 एंबुलेंस टीमपायलट – मोहन, EMT – छगनलाल तबियाड
मृतक का शवअस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया
घायलों की स्थितिइलाज जारी

Exit mobile version