24 न्यूज अपडेट. जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रही उठापटक ने सोने और चांदी की कीमतों के पंख लगा दिए हैं। सोने ने तो आज अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बुधवार को सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 77 हजार 300 रुपए पर पहुंच गई तोचांदी प्रति किलो में 2300 का इजाफा हुआ है। इसके बाद प्रति किलो चांदी की कीमत 93 हजार रुपए पर आ गई है। अगले कुछ दिनों तक सोने और चांदी की कीमत में और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है। जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के राकेश खंडेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी अस्थिरता का असर भारतीय बाजार पर नजर आ रहा है। स्टैंडर्ड सोने और चांदी की कीमत में फिर से तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है जोएक सप्ताह तक जारी रह सकता है। इसके बाद सोने चांदी के भाव स्थिर होंगे। दीपावली परएक बार फिर सोने और चांदी की कीमत में तेजी आ सकती है। स्टैंडर्ड सोने की कीमत इस साल के अंत तक 80 हजार रुपए के आंकड़े तक पहुंच सकती है। जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 77 हजार 300 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 72 हजार रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 60 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 49 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 93 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सोना खरीदते हुए 12 अंकों का आईडी देखें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉल मार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉल मार्क कोड होगा। इसे हॉल मार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर कहते हैं। सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.