24 न्यूज अपडेट. जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता की वजह से सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को जयपुर में स्टैंडर्ड सोने की कीमत 400 रुपए बढ़कर 80 हजार रुपए के नजदीक आ गई तो चांदी प्रति किलो की कीमत 500 रुपए बढ़कर 90 हजार रुपए को पार कर गई है। जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 500 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 74 हजार 300 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 61 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 48 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 90 हजार 100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। सोने की कीमत एक बार फिर 79 हजार पार कर गई है। चांदी 95 हजार रुपए को पार कर सकती है। सोने की कीमत 80 हजार रुपए का आंकड़ा छू सकती है।
सोना 400, चांदी 500 रुपए महंगी

Advertisements
