24 न्यूज अपडेट नेशनल डेस्क। सैफ अली खान पर हमले से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस तेजी से जांच कर रही है। बांद्रा पुलिस ने मंगलवार को सैफ के घर जाकर उनका बयान दर्ज किया और घटनास्थल के पास क्राइम सीन का रीक्रिएशन किया। आरोपी शरीफुल इस्लाम को 19 जनवरी की रात गिरफ्तार किया गया। उसने बाथरूम की खिड़की से सैफ के घर में प्रवेश किया और हमला करने के बाद उसी रास्ते से भाग गया। आरोपी को सैफ के घर से 500 मीटर दूर घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। आरोपी की टोपी, जिसमें बाल मिले, डीएनए टेस्ट के लिए भेजी गई है। पुलिस ने पाया कि घटना के समय बिलिं्डग के गार्ड सो रहे थे, जिसका आरोपी ने फायदा उठाया। सैफ को हमले में गले और रीढ़ की चोटें आई थीं। उनकी लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई और अब वे डिस्चार्ज हो चुके हैं। सैफ फिलहाल घर पर आराम कर रहे हैं। उनके पीठ पर पट्टी लगी है। घटना के बाद सैफ के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सैफ ने अपना सामान पास की फॉच्र्यून हाइट्स बिलिं्डग में शिफ्ट कर दिया है, जो उनका नया निवास स्थान और ऑफिस होगा।
हाउसकीपर का होगा सम्मान
हमले के दौरान घायल हुई हाउसकीपर आरियाना फिलिप को सैफ सम्मानित करेंगे। उनकी चीखों ने सैफ को बेटे जेह के कमरे तक पहुंचने की सूचना दी थी। घटना के दौरान गाड्र्स सो रहे थे, जिस पर सिक्योरिटी चीफ ने कहा कि कम वेतन और लंबी शिफ्ट्स के कारण गाड्र्स थक जाते हैं। मुंबई पुलिस जांच को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सैफ और उनके परिवार ने घटना के बाद अ
सैफ अली खान मामला: जांच अधिकारी बदला, बयान लेने घर पहुंची पुलिस, हाउसकीपर का होगा सम्मान

Advertisements
