Site icon 24 News Update

सैनिक कल्याण विभाग की प्रेरणा से, निम्स में 26 को कारगिल विजय दिवस पर होगा वीरगति प्राप्त सैनिकों की वीरांगनाओं का ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने लिया तैयारियों का जायजा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जयपुर, 06 जुलाई 2024, आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग की प्रेरणा से निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर ने राज्य स्तरीय सैनिक वीरांगना सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है । इस समारोह में विशेष रूप से कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त हुए सैनिको की वीरांगनाओं एवं परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। प्रो. (डॉ.) बलवीर सिंह तोमर, संस्थापक एवं चांसलर निम्स विश्वविद्यालय ने कहा कारगिल दिवस में वीरगति प्राप्त हुए सैनिको की वीरांगनाओं एवं परिजनों का सम्मान करना निम्स विश्वविद्यालय के लिए गौरवान्वित करने वाला अनुभव होगा, इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रो. अमेरिका सिंह, प्रो चासंलर, निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान,जयपुर ने सैनिक कल्याण विभाग के डायरेक्टर, ब्रिगेडियर वीरेन्द्र सिंह राठौड़ का आभार व्यक्त किया । सैनिक कल्याण विभाग के डायरेक्टर, ब्रिगेडियर श्री वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने इस समारोह की तैयारियों के लिए निम्स विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वीर और वीरांगनाओं को समर्पित समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैन्य बलों की वीरता और समर्पण का सम्मान किया जाएगा। यह समारोह निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान,जयपुर के कैंपस में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सैन्य बलों के प्रति राष्ट्र की आभार और सम्मान का संकेत होगा। समारोह में राजस्थान प्रदेश के सशस्त्र सेनाओं एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा सैन्य बलों के जवानों, अधिकारियों, और उनके परिवारों को भी शामिल किया जाएगा। निम्स विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस समारोह के लिए उचित व्यवस्थाओं की जांच की और सम्मान समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने की योजना बनाई है। इस समारोह का आयोजन निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी, जिसमें शहीद सैनिकों के समर्पण और बलिदान को स्मरण करने का अवसर मिलेगा।

Exit mobile version