दिनांक 03.06.2024 को श्री राहुल मीणा निवासी सदकडी हाल सुचना सहायक तहसील कार्यालय सेमारी को समय करीब 05.15 पीएम पर सेमारी से घर जाते वक्त सेमारी से कल्याणपुर रोड पर एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा रोक कर चाकु मार कर घायल कर दिया व राहुल के बेग को लेकर फरार हो गये। राहुल मीणा की दिनांक 04.06.2024 को एमबीजीएच उदयपुर मे दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। मृतक राहुल मीणा के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेमारी जिला सलूम्बर मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
दौराने अनुसंधान अज्ञात अभियुक्तगणो की तलाश शुरू की गयी। घटनास्थल के आस पडौस व सम्भावित आने जाने के रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया गया तो तीन व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर जाते हुये नजर आ रहे है। जो प्रकरण हाजा की घटना कारित करने वाले आरोपीगण हो सकते है। जिनका हुलिया निम्न फोटो अनुसार है।
अतः आमजन से अपील है कि उक्त फोटो को देखकर अज्ञात आरोपीगण की पहचान करावें एवं पहचान मे आने पर निम्नांकित सम्पर्क नम्बर पर सम्पर्क कर बतायें। आपकी पहचान गुप्त रखीं जावेगी।
जिला पुलिस अधीक्षक
सलूम्बर (राज.)
सम्पर्क सूत्रः-
मो.न. 9785293567 फोन. नम्बर- 02906294906
थानाधिकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम
पुलिस थाना सेमारी जिला सलूम्बर (राज.)

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.