24 न्यूज अपडेट सलूम्बर. राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में सलुम्बर विधानसभा क्षेत्र को कई सौगातें मिली है। ऐसे में क्षेत्रीय विधायक अमृत लाल मीणा और उदयपुर सांसद का आज जगह जगह स्वागत किया। यह अभिनन्दन न सिर्फ घोषणाओं का नहीं होगा बल्कि योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर हो रहा है।
इस बार बजट में सलुम्बर विधानसभा को मिली विभिन्न एतिहासिक सौगात ।
1 – जाखम का अतिरिक्त पानी जयसमन्द परियोजना में लाने हेतु 7100 करोड़ की स्वीकृत
2 – 220 केवी जीएसएस निर्माण कार्य 3सलुम्बर में बायपास एसएच 32 किमी 69 से एसएच 53 इसरवास, एसएच 53 किमी 83 से एसएच 32-78 देवगांव (8 किमी) – 10 करोड़
4 – गौमती नदी पर बड़ावली सेमारी वाया निचला गुड़ा रोड़, गौमती नदी पर सराड़ी गिंगला रोड़ एवं सरू नदी पर ढेलाई रोड़ पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण- 20 करोड़
5 – सेमारी व सराड़ा को सलुम्बर से जोड़ने वाली सड़क-(40 किमी) – 25 करोड़
6- देवपूरा व जावद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंदों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नयन
7जीजिला अस्पताल भवन निर्माण
8- गौमती नदी पर मुलेश्वर महादेव के पास एनिकट
इन सभी जन कल्याणकारी कार्यो के लिए सांसद मन्ना लाल रावत, विधायक अमृत लाल जी मीणा, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान का स्वागत समारोह रखा गया ।
जगह जगह हुआ भव्य स्वागत ।
सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के आम जन और कार्यकर्ताओं ने उदयपुर से लेकर सलूंबर जिला मुख्यालय तक मार्ग पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया ।केवड़ा , ओडा , पलोदडा,जयसमंद सहित मुख्य गांव के चौराहे पर ग्रामीण और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पगड़ी और माला पहनाकर सांसद और विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया । इस दौरान विधायक और सांसद ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी ।राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के दम पर क्षैत्र के हर विकास कार्य को मूर्त रूप दिया जाएगा।

