Site icon 24 News Update

सेमारी कस्बे में सोमवार दोपहर तीन बजे बिजली के तारो के टकराने से उठी चिंगारी से खेत की बाड़ में लगी आग

Advertisements

सेमारी कस्बे में सोमवार दोपहर तीन बजे बिजली के तारो के टकराने से उठी चिंगारी से खेत की बाड़ में लगी आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया मौके पर ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया कुछ देर में अग्निशमन की गाडी के मौके पर पहुँचने के बाद आग को बुझाया
कुराडिया रोड पर गातोड़ मंदिर के सामने स्थित राजेन्द्र मेघवाल के खेत के ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही जिस पर तारों के आपस मे टकराने से उठी चिंगारी से बाड में आग लग गई मोके पर पीड़ित के बड़े भाई प्रकाश मेघवाल आम के पेड़ से आम उतार रहा था जिसने आग को देख शोर मचाया आस पास के पड़ोसी दौड़कर मोके पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया आग के भयंकर रूप को देखकर दमकल की गाडी को मोके पर बुलाया प्रकाश ने बताया कि खेत मे लगी आग से खेत की पूरी बाड़, पशुओ के लिए भूसा व घास व सिंचाई की पाइप लाइन जलकर राख हो गई  खेतो में लगी आग नजदीक के मकानों तक पहुच जाने से मकान मालिकों के होश उड़ गए दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुच आग के बुझाने पर लोगो ने राहत की सांस ली वही पीड़ित ने नुकसान का मुआवजा दिलाने की प्रशासन से मांग की

Exit mobile version