24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल भा०पु०से० के निर्देशानुसार, गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में सूर्यवीर सिंह राठौड वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस ने थाना गोवर्धनविलास के प्रकरण संख्या 420/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. में कार्यवाही करते हुए रात्रि के समय बलिचा स्थित एक सूने मकान से चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए अभियुक्तगण मनोहर गमेती व आसू गमेती को गिरफतार किया गया हैं तथा चोरी के आभूषण खरीदने वाले धर्मेश भाई सोनी व राकेश मीणा को गिरफतार किया गया है। गिरफतारशुदा अभियुक्तगण का पुलिस रिमांड लिया गया है। जिनसे चोरी किये गये नकदी व आभूषण बरामद करने के प्रयास जारी हैं। गिरफतारशुदा अभियुक्तगण से पूछताछ में ओर भी वारदातें खुलने की संभावना हैं।
घटना का विवरणः दिनांक 29.10.2024 प्रार्थी धर्मचन्द्र मीणा पिता नाथुलाल जी मीणा हॉल निवासी खारवा कुई नियर सी.से. स्कुल बलिचा उदयपुर ने थाना गोवर्धनविलास पर एक प्रकरण दर्ज करवाया कि प्रार्थी परिवार सहित दिनांक 28.10.2024 को रिश्तेदार के मकान के नागल कार्यक्रम में गया था। सुबह 4.00 एएम पर पुनः पुरा परिवार घ् ार पर वापस घर आये तो मेरे घर का दरवाजे का गेट टुटा हुआ मिला ओर घर के अन्दर देखा तो मेरे घर की सभी अलमारियो के ताले टुटे हुए मिले जिसमे रखे कपडे, नकद राशि व सोने-चांदी के जेवर सोने की चुडियां, सोने का नेकलेश, सोने की कान की बाली, मोती, सोने का मंगल सूत्र आदि सामान चोरी हो गया था।
उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 420/2024 धारा 331 (4), 305 (ए) बी.एन.एस. में दर्ज किया गया।
अभियुक्त का नाम पतेः उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये अभियुक्त का नाम-पता निम्न है।
- श्री मनोहर उर्फ बिटटु मीणा पिता हरिशंकर मीणा उम्र 21 साल निवासी रोशनजी की बाडी मंगरी वाले घर पुलिस थाना सवीना जिला उदयपुर
- श्री आशाराम उर्फ आशु उर्फ आशुडा गमेती पिता दुदा गमेती उम्र 28 साल निवासी शिव मन्दिर के पास घोल की पाटी पुलिस थाना सवीना जिला उदयपुर
- श्री राकेश पिता रामदयाल मीणा उम्र 40 साल निवासी धोलकी पाटी थाना सवीना जिला उदयपुर
- श्री धर्मेश भाई पिता बाबू भाई सोनी उम्र 47 साल निवासी ठक्कर नगर नियर पोस्ट आफिस, 134/1 अहमदाबाद थाना कृष्णनगर नरोडा अहमदाबाद
अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्डः गिरफतारशुदा अभियुक्तगण का निम्न आपराधिक रिकॉर्ड है।
अभियुक्त का नाम पतेः उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये अभियुक्त का नाम-पता निम्न है।
- अभियुक्त मनोहर उर्फ बिटटू मीणा के विरूद्ध मारपीट, चोरी, नकबजनी के 04 प्रकरण दर्ज है।
- अभियुक्त आशाराम उर्फ आशु उर्फ आशुडा गमेती के विरूद्ध मारपीट, चोरी, नकबजनी के 03
प्रकरण दर्ज है।
- अभियुक्त राकेश मीणा के विरूद्ध धोखाधडी का 01 प्रकरण दर्ज हैं।

