- पम्प संचालकों ने भाजपा पर लगाए वादा खिलाफी के आरोप
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। क्या आपने फ्यूल टंकी फुल करा ली है? अगर नहीं, तो जल्दी करें क्योंकि कुछ ही घंटों में पेट्रोल पंप बंद होने वाला है। ऐसे में गाड़ी में ईंधन भरवाने के लिए आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने शनिवार रात 12 बजे से 12 मार्च तक प्रदेशभर के पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की है। डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सरकार लंबे वक्त से वैट में कटौती नहीं कर रही है। डीलर्स के कमीशन में भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। प्रदेशभर के पेट्रोल और डीजल पंप संचालकों ने 9 मार्च रात 12 बजे के बाद से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। पंप संचालकों का कहना है कि राजस्थान सरकार की ओर से ज्यादा वैट लगाया जा रहा है, जिसे घटाने और कमीशन बढ़ाने के लिए मालिकों द्वारा मांग की जा रही है। पंप संचालकों की शिकायत है कि 90 दिन गुजरने के बाद भी ईंधन पर लगने वाला वैट कम नहीं हुआ है। बढ़े हुए वैट की वजह से राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है। डबल इंजन की सरकार होते हुए भी पम्प संचालकों को झांसे में रखा जा रहा है। चुनावी वादों में भाजपा ने पेट्रोल की कीमतों को मुद्दा बनाते हुए गहलोत सरकार को घेरा था मगर अब सरकार बनते ही सबके मुंह पर ताला पड़ गया हैं। कोई भी भाजपा का नेता इस बारे में बात नहीं कर रहा है। यह जनता के साथ भी धोखा हैं। लंबे वक्त से सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। राजस्थान के मुकाबले पड़ोसी राज्यों में काफी सस्ता पेट्रोल बिक रहा है। 7 साल से डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसकी वजह से राजस्थान में ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इसको लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। राजस्थान में लगभग 5800 पेट्रोल पंप है। इनमें से हड़ताल के दौरान 4000 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। आपको याद दिला दें कि 13, 14 और 15 सितंबर को हड़ताल का आह्वान किया गया था व इस दौरान लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। एसोसिएएशन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता सार्वजनिक मंच से राजस्थान में बढ़े हुए वैट को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसकी वजह से न सिर्फ पेट्रोल पंप संचालक, बल्कि आम जनता का भी शोषण हो रहा है।
राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
भारत में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है।एक लीटर पेट्रोल 113.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.07 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.