24 न्यूज़ अपडेट नाथद्वारा। विधायक नाथद्वारा की अनुशंसा पर विधायक नाथद्वारा एवं अनन्ता अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षित मातृत्व एवं कुपोषण मुक्त नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र अभियान की एक पहल की जा रही है।
इस अभियान के अन्तर्गत नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के निवासरत परिवार जिनमें कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चे हैए जो की चिकित्सकीय परामर्श एवं सही पोषण के अभाव में अपने बच्चों को कुपोषण से मुक्ति नहीं दिला पा रहे है साथ ही गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाएं भी सही देख रेख एवं विशेषज्ञ परामर्श के अभाव में अपना ध्यान नहीं रख पा रही है जिस कारण अति कुपोषित बच्चे के जन्म की संभावनाएं भी बढ़ती जा रही है। इस हेतू सुरक्षित मातृत्व एवं कुपोषण मुक्त नाथद्वारा की पहल की जा रही है।
इस अभियान के अन्तर्गत कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों हेतू नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में शिशु रोग विशेषज्ञों का निःशुल्क परामर्श एवं पोषण की जानकारी हर माह की दिनांक 9ण् 18 एवं 27 की अनन्ता अस्पताल द्वारा दिया जायेगा एवं अतिकुपोषित बच्चें जिनको की अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता होने पर उनका सम्पूर्ण इलाज एवं पोषण अनन्ता अस्पताल द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जायेगा साथ ही बच्चों के परिजन हेतू भोजन की व्यवस्था एवं नियमित भत्ता राजकीय नियमानुसार देय होगा।
इस अभियान के अन्तर्गत सुरक्षित मातृत्व हेतू नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में स्त्री रोग विशेषज्ञों का निःशुल्क परामर्श हर माह की दिनांक 9ए 18 एवं 27 को अनन्ता अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा एवं गर्भावस्था के दौरान समयानुसार होने वाली आवश्यक जांचें जैसे सोनोग्राफीए ब्लड टेस्ट निःशुल्क किये जायेंगे। गर्भावस्था के दौरान या गर्भावस्था पूर्ण होने पर सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव की सुविधा भी इस अभियान के तहत निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। अभियान का मूल उद्देश्य सुरक्षित मातृत्व के साथ आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ एवं पोषित बनाना है। सम्पूर्ण अभियान विधायक नाथद्वारा की देख रेख में किया जायेगा।
जिला मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी के अनुसार नाथद्वारा विधानसभा के नेड़चए शिसोदाए झालों की मदार एवं सालोर में विशेषज्ञ सुविधाएं वर्तमान में नहीं होने के कारण अभियान की शुरूआत इन ग्राम पंचायत में होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.