24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिले में अपराधियों की आमद रफत होने से उन पर निगरानी रखने तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने निर्देश प्रदान किये। उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर, कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम जिला उदयपुर के सुपरविजन मे हिमाशुसिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी थाना सुखेर के निर्देशन में टीम गठित की गई। थानाधिकारी के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिरों से तथा तकनीकी संसाधानों/आपराधिक आसूचना संकलन करना शुरू किया। शनिवार को थानाधिकारी हिमांशु सिंह को आसूचना तन्त्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर बेचने के लिये घूम रहा है। जिस पर टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति की हुलिये के आधार पर तलाश की तो अमरख जी महोदव मन्दिर के आस पास उक्त हुलिये का एक युवक नजर आया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा डालकर पकडा गया तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पुष्कर लाल पुत्र उंकार डांगी उम्र 26 वर्ष निवासी पलाना खुर्द, पुलिस थाना धासा, जिला उदयपुर बताया जिसको गिरफ्तार किया जाकर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 750 ग्राम गांजा जब्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिससे मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद फरोख्त करने में लिप्त अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम-
1. श्री हिमाशुसिंह राजावत पुलिस निरीक्षक,
2. श्रीमती रेणु खोईवाल उप निरीक्षक
3. श्री सुनील बिशनोई हैड कानि.
4. श्री अचलाराम कानि,
4. श्री धनराज कानि,
5. श्री ओमप्रकाश कानि.
6. श्री दिनेश कानि.
सुखेर पुलिस ने गांजे के साथ युवक को पकड़ा, 3 किलो गांजा जब्त

Advertisements
