उदयपुर। उदयपुर जिले में अपराधियों की आमद रफत होने से उन पर निगरानी रखने तथा मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर ने निर्देश प्रदान किये। निर्देशों की पालना में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर, कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम जिला उदयपुर के सुपरविजन मे श्री हिमाशुसिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी थाना सुखेर के निर्देशन में टीम गठित की गई।
थानाधिकारी के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में मुखबिरों से तथा तकनीकी संसाधानों / आपराधिक आसूचना संकलन करना शुरू किया। 25 माई 2024 को थानाधिकारी हिमांशु सिंह को आसूचना तन्त्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एमडीम लेकर धूम रहा है जिस पर टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति की हुलिये के आधार पर तलाश की तो उक्त हुलिये का व्यक्ति नेशनल हाईवे 76 पर जेएमडी होटल के कट के पास नजर आया जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा डालकर पकडा गया तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हिम्मत सिंह राजपूत पुत्र श्री रतन सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी मादा पुलिस थाना गोगुन्दा, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया जाकर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 2.50 ग्राम एमडीएमए जब्त की गई। उक्त गिरफ्तारशुदा व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उक्त एमडीएमए पास में ही स्थित होटल हाईवे पर काम करने वाले व्यक्ति से लाना बताया। सूचना पर टीम द्वारा होटल हाईवे पर दबिश की गई तो वहां पर अभियुक्त हिम्मत सिंह की निशानदेही से एमडीएमए तस्कर राजेश पुत्र किशनाराम जाट निवासी जाटा बास, पुलिस थाना लोहावट, जिला फलौदी को गिरफ्तार किया गया। मामले में गिरफतार अभियुक्त राजेश जाट कुख्यात हथियार तस्कर निम्बाराम का सगा बड़ा भाई है। निम्बाराम अन्र्तराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का सरगना है तथा उक्त अपराधी से राजस्थान पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में अलग अलग जगहों पर अब तक कुल 100 से अधिक हथियार बरामद किये जा चुके है। उक्त अभियुक्त कार्बाईन, पम्प एक्शन गन, पिस्टल आदि अत्याधुनिक हथियारों की तस्करी में लिप्त है जो पुलिस थाना लोहावट जिला फलौदी का हिस्ट्रीशीटर है। कुख्यात तस्कर निम्बाराम का भाई भी गुरूग्राम में 4 व्यक्तियों की हत्या की घटना में लिप्त रहा है तथा बहुत ही शातिर प्रवृति का अपराधी है। इस अभियुक्त के उदयपुर शहर में किन बदमाशो से सम्पर्क है तथा और किसी अपराध में सम्मिलित रहा है अथवा नहीं, इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी व खरीद फरोख्त करने में लिप्त अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
कुख्यात तस्कर का बड़ा भाई और गुरूग्राम में 4 हत्याओं के मामले वांछित बदमाश 2.50 ग्राम एमडीएमए के साथ पकड़ा गया

Advertisements
