Site icon 24 News Update

सुंदरवास, वर्धमान नगर, मादड़ी में रात 2 बजे गई बिजली की आज 1.26 पर हुई घर वापसी, लगातार मौके पर डटे रहे अधिकारी, खुद बंटाया हाथ

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर के सुंदरवास, प्रतापनगर, मादड़ी, वर्धमान नगर, ओसवाल प्लाजा और आस-पास के इलाकों में कल रात को 2 बजे बिजली बंद हो गई जिससे लोग पसीना-पसीना हो गए। सुबह से शिकायतों का अंबार लग गया। मादडी एईएनएचपी शर्मा ने सुबह ही खुद मोर्चा संभाला तो पता चला कि कई जगह पर एक साथ फाल्ट आया है। गाडोलिया घाटी पर केबल बर्स्ट हो गई तो उसके पास के इलाकों में कई जगह वायर जलने और ट्रांसफार्मर में तकनीकी दिक्कतें आ गईं। इस पर जेईएन, एईएन तथा विभाग का पूरा दल बिजली व्यवस्था को सुचारू करने में लग गया। इधर, लोगांं ने जब बिजली विभाग के शिकायती नंबरों पर शिकायत की तो कुछ ही देर में उनके पास मैसेज आ गया कि समस्या का समाधान कर दिया गया है जबकि बिजली दोपहर 1 बजे तक नहीं बहाल हुई। इसके बाद लोग मौके पर पहुंचे तो अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पार्षद को मैसेज करवा दिया था कि बड़ा फाल्ट है ठीक करने में समय लग सकता है। पार्षद करणमल जारोली की ओर से फाल्ट का मैसेज आगे नहीं भेजने से लोग परेशान हुए। अधिकारियों ने इसके बाद एक-एक कर मोहल्लों की बिजली बहाल करवाई व 1 बजकर 26 मिनट तक पूरे इलाके में बिजली बहाल हो गई। बिजली की बहाली के लिए सभी अधिकारी खुद फाल्ट ठीक करने वाली टीम के साथ काम करते हुए नजर आए। बिजली आते ही सभी मोहल्लों में खुशी का माहौल छा गया। बच्चों ने शोर मचाकर बिजली की घर वापसी का जश्न मनाया।

Exit mobile version