24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ। कस्बा बेगू मे तीन माह पूर्व हुई मोटरसाईकिल चोरी का खुलासा करते हुए बेगूं थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन बाईक बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 15 नवम्बर 2024 को बेगूं कस्बे में बैक ऑफ बड़ोदा के पास मिस्त्री मार्केट से राजकुमार तेली की मोटरसाईकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। उक्त घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा पु.नि. के निर्देश पर जांच अधिकारी एएसआई प्यारेलाल व कानि. अरूण व विजय द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं फुटेज मे संदिग्ध दो व्यक्ति दिखने पर उनके जाने वाले रास्ते पर काटून्दा, बस्सी टोल, निम्बाहेड़ा, मेनाल, बिजौलिया, बून्दी, लाडपुरा, माण्डलगढ ,रतनगढ, नीमच, मन्दसौर, जावरा तक लगभग 135 से अधिक कैमरे के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो के जाने वाले रास्तो को खंगाला गया । सीसीटीवी फुटेज मे आने वाले संदिग्ध व्यक्तियो के फोटो मौतबिर, मौजीज, मुखबिरो को बताया गया पुलिस टीम ने लगातार आरोपियों की तलाश की। काफी प्रयास के बाद सूचना के आधार पर सीसीटीवी फुटेज मे दिखने वाले आरोपी जावदा थाने के राजपुरा निवासी मन्नालाल उर्फ मदन ओड़ पुत्र नन्दलाल ओड़ को डिटेन कर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी आरोपी एमपी के काकरिया तलाई थाना रतनगढ जिला नीमच निवासी सागर बैरागी पुत्र भागचन्द्र बैरागी के साथ मिलकर उक्त घटना की बाईक चोरी करना बताया। दोनो ने अपराध करना कबूल किया, जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसन्धान किया गया। आरोपी सागर के कब्जे से मामले में चोरी हुई मोटर साइकिल को बरामद किया गया तथा उनकी सूचना पर उनके कब्जे से अन्य स्थानो कस्बा बेगू और सिंगोली मध्यप्रदेश से चोरी की गई अन्य दो मोटरसाईकिल भी बरामद की गई।
उक्त कार्यवाही मे थाना बेगू के एएसआई प्यारेलाल और कानि. अरुण सोनी का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान जारी है। जिनसे अन्य चोरी की वारदातो के बारे मे पुछताछ जारी है और भी चोरी की वारदात खुलने की सम्भावना है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.