Site icon 24 News Update

सीईटी एग्जाम में जयपुर परीक्षा केंद्र पर उतारा बांसवाड़ा के परीक्षार्थी का जनेऊ, विप्रजनों में आक्रोष

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। सीईटी स्नातक स्तरीय परीक्षा में जयपुर में एक परीक्षा केंद्र परएक ब्राह्मण अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के बाहर जनेऊ उतार दिया गया। यह अभ्यर्थी बांसवाड़ा में तलवाड़ा कस्बे का निवासी हैं। अभ्यर्थी हरेन दवे ने मीडिया को बताया कि सीईटी भर्ती परीक्षा की दूसरी पारी में परीक्षा दी जिसका परीक्षा केंद्र जयपुर में महात्मा गांधी सीनियर सेकंडरी स्कूल रामपुरा था। वहां जब एग्जाम सेंटर पर प्रवेश करने गया तो वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मी ने उसकी सघन जांच की। उसने जनेऊ देखा तो बोला कि इसे उतारो। इस पर उसने कड़ा विरोध किया तो वो प्रिंसिपल के पास ले गए। इस पर प्रिंसिपल से कहा कि नियम बताओ आखिर कहां पर धार्मिक पहचान वाला जनेऊ उतारने की बात लिखी है। इस पर प्रिंसिपल भड़क उठी और कहा कि आप माहौल बिगाड़ने के लिए आए हो। आप को जनेऊ उतारना ही होगा। इसके बाद अभ्यर्थी ने जनेऊ उतारकर परीक्षा दी। इस परीक्षा के खत्म होने के बाद वापस जनेऊ को लिया। इसघटना क्रम के बाद विप्र फाउंडेशन को जब उसने पूरा मामला लिखित में भेजा तो हंगामा हो गया। विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया कि जल्द से जल्द जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। भविष्य में दोबारा ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए दिशा निर्देश जारी किया जाए अन्यथा विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री निवास के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को विवश होगा।

Exit mobile version