

24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। सवीना थाना क्षेत्र में सरपट दौड़ती सिक्योर मीटर की बसों को लेकर लोगों ने कई बार जिला प्रशासन और पुलिस को शिकायत की है लेकिन मिलीभगत के खेल में रसूखदार पर कार्रवाई नहीं हो रही है। अब ये बसें जानलेवा हो गईं हैं। धोल की पाटी हाईवे पर पुल के समीप तेज रफ्तार सिक्योर मीटर कंपनी की बस ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एम बी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार आज सुबह बाइक सवार तीनों युवक अपने घर से काम पर जा रहे थे तभी सवीना थाना क्षेत्र के उदयपुर बांसवाड़ा हाइवे पर धोल की पाटी पल के समीप सिक्योर मीटर कंपनी की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार यूवक गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान धीरज पुत्र भगवती निवासी कानोड़ ने दम तोड़ दिया । ग्रामीणों के अनुसार सिक्योर मीटर की बसें लगातार एक समूह में आती और जाती रहती है जिससे हमेशा हादसे का डर बना रहता है। पूर्व में भी इस संबंध में सवीना थाने में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
बड़ी बसें कैसे चल रही है शहर में
सबसे बड़ा सवाल यह है कि सिक्योर मीटर की बड़ी बसें आखिर किसकी शहर पर शहर में चल रही हैं जबकि बच्चों को स्कूल ले जाने वाली बाल वाहिनियां तक इस आकर की नहीं हैं। बड़ी बसों के लगातार आवागमन से ना सिर्फ बार-बार यातायात पर असर पड़ता है बल्कि हादसे का अंदेशा बना रहता है। इन बसों को यातायात के दबाव से कोई मतलब नहीं है इनका मकसद केवल और केवल अपनी कंपनी के कर्मचारियों को समय पर ऑफिस लेकर जाना हैं। इसके लिए ये कई बार खतरनाक तरीके से ड्राइव करते हुए आगे बढ़ते हैं। बसों के निरंकुश होने की बड़ी वजह मिलीभगत का खेल है। शहर में किसी भी अन्य संस्थान की इतनी बड़ी बसों को चलने की परमिशन नहीं है। इस बारे में आरटीओ से भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन सब जगह पर सिक्योर मीटर का रसूख आड़े आ जाता है। लोगों ने तुरंत इन बसों को सड़कों से हटाने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.