कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा . अखिल भारतीय साहित्य परिषद् निंबाहेडा इकाई द्वारा मंगलवार को नगर के एक निजी विद्यालय में गोस्वामी तुलसीदास जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष सत्य नारायण जोशी ने की। मुख्य अतिथि परिषद् के जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉक्टर बालमुकुंद भट्ट सागर ने की। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्यामा सोलंकी रही। अतिथियों द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तृप्ति कुमावत ने किया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के पार्टी उपाध्यक्ष श्रीपाल सिसोदिया ने बताया कि कवि प्रहलाद क्रांति ने गोस्वामी तुलसीदास जी से संबंधित काव्य पाठ किया “भक्ति भाव भारतीय दर्शन की ऊंचे आकाश थे ,ऐसे हमारे गोस्वामी तुलसीदास थे “,श्रीमती श्यामा सोलंकी ने तुलसीदास दोहावली के दोहों का अर्थ एवं जीवन में उपयोगिता के बारे में बताया। सत्यनारायण जोशी ने तुलसीदास जी के जीवन चरित्र को उल्लेखित करते हुए, श्रीरामचरितमानस वर्तमान समय में इसकी उपयोगिता कितनी सार्थक है बताया , डॉ बाल मुकुंद भट्ट द्वारा द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी के बारे में कविता के द्वारा अपनी भावनाएं व्यक्ति की “मुगल काल में जो सनातन उत्थान के पुरोधा खास थे ,जो हनुमान उपासक देवादि देव महादेव के दास थे’।
आभार प्रदर्शन विद्यालय निदेशक पंकज कुमार झा ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की अध्यापिका अनिता कुमावत ने किया। इस अवसर पर परिषद के प्रहलाद क्रांति, संरक्षक शशि कुमार जोशी, प्रियंका सोमानी, सुशील माहेश्वरी सहित परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

