उदयपुर, 15 जुलाई। सामाजिक संस्था भारतीय जैन संगठन उदयपुर चैप्टर के लेडीज विंग की ओर से सावन उत्सव ‘‘सावन की फुहार 2024’’ का आयोजन भुवाणा स्थित निजी रिसोर्ट में भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि नारी शक्ति के योगदान से आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है। सामाजिक समस्याओं के समाधान में महिलाएं अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं। नारी शक्ति समाज की धूरी है जो सकारात्मक सोच के साथ समाज में कार्य करे तो क्रंातिकारी परिवर्तन संभव है। लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा एवं महामंत्री प्रियंका जैन ने बताया कि आयोजन में उपस्थित महिलाओं को पांच समूह क्रमश: नाचे मयूरी, राग मल्हार, मौसम गुलजार, रिमझिम बरसात, बरखा बहार में विभक्त कर कई आकर्षक एवं मनोरंजक प्रतिस्पर्धा कराई गई। परिचायत्मक सत्र में रचना लोढ़ा, कुसुम संचेती, टीना मेहता, प्रीति लुणदिया व रिकंू चपलोत विजेता रही। श्रेष्ठ प्रस्तुतिकरण में बरख बहार गु्रप व कार्ड बोर्ड प्रतियोगिता में मौसम गुलजार गु्रप विजेता रहा। बेलून रेस में बीना मारू प्रथम व नेहा कोठारी द्वितीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को बीजेएस के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी, महामंत्री भूपेन्द्र गजावत, जेजेसी लेडिज विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़, महामंत्री सोनाली जैन ने स्मृति चिन्ह व उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मीना कावडिय़ा एवं प्रियंका जैन समूह के मंगलाचरण से हुआ। आयोजन में नीत गजावत, रचिता मोगरा, भावना जैन, आरती चित्तौड़ा, कीमी मेहता, प्रिया भण्डारी, कल्पना बापना, सुनीता बेलावत आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में आभार प्रदर्शन व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.