सलूम्बर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी बुनकर ने मंगलवार को सेमारी और सराडा सीएचसी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में रोगियों को उपचार के समय राज्य सरकार की मंशानुरूप सभी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिये।
सीएमएचओ ने सीएचसी में वार्डों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा – निर्देश प्रदान किये और रोगियों से संवाद किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने र्पाकिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा। उन्होंने वार्डो में सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ ही मरीजों के बैडों की चद्दरों को नियमित रूप से बदलने के निर्देश भी प्रदान किये।
सीएमएचओ ने चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को निशुल्क दवा एवं निशुल्क जॉच आदि सुविधाओं की जानकारी लेकर चिकित्सीय जांच हेतु उपलब्ध सभी उपकरणों के रखरखाव की व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ सफाई आदि व्यवस्था दुरूस्त रखने को कहा। उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी के समय सभी कार्मिकों को निर्धारित ड्रेस कोड की पालना कराने के भी निर्देश दिये।
डिप्टी सीएमएचओ ने ईटाली खेड़ा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान डीपीएम डॉ देवेन्द्र पुरी गोस्वामी सहित हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य र्कामिक उपस्थित रहे।


Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.