Site icon 24 News Update

“साईबर प्रहरी प्रशिक्षण” अभियान के तहत साईबर और सोशल मीडिया काईम के सम्बंध में 70 पुलिस कार्मिकों को किया गया प्रशिक्षित

Advertisements

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित 02 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन-
निम्बाहेडा। 02 अक्टूबर। पुलिस मुख्यालय एवं श्रीमान उप महानिरीक्षक पुलिस एवं निदेशक, इन्टेलीजेन्स ट्रेनिंग अकादमी जयपुर के पत्रांक की पालना में श्री सुधीर जोशी जिला पुलिस अधीक्षक चितौडगढ के निर्देशन में जिले में साईबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए “साईबर प्रहरी प्रशिक्षण” अभियान के तहत थानों में साईबर एवं सोशल मीडिया से सबंधित कार्य करने वाले कार्मिकों एवं अनुसंधान अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय स्तर पर दिनांक 01.10.2024 एवं 02.10.2024 को 02 दिवसीय प्रशिक्षण रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित किया गया। इस 02 दिवसीय कार्यक्रम में जिला चितौडगढ के 70 पुलिस कार्मिकों को साईबर अपराधों की पहचान, जांच एवं उसकी रोकथाम तथा अपराधियों को ट्रेस आउट करने सहित विभिन्न बिन्दुओं पर बारीकी से प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे YouTube, Twitter (X), Facebook, Instagram, WhatsApp आदि पर हो रहे अपराधों की पहचान, जांच और निवारण, साथ ही मोबाइल फोरेंसिक, CDR/IPDR विश्लेषण, क्रिप्टोकरेंसी और ब्लैकचेन अपराधों की जांच, और ईमेल फॉड की जांच के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी द्वारा पुलिस कार्मिकों को सम्बोधित कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान दिये। उक्त प्रशिक्षण श्री दीपक भार्गव उप महानिरीक्षक पुलिस एवं निदेशक इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी एवं श्री राजेश मीणा महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज के निर्देशन में अकादमी के प्रशिक्षक रमेश शर्मा, प्रभारी आईटी सैल, आईटीए जयपुर (नोडल अधिकारी) एवं साईबर एक्सपर्ट- पुलिस प्रशिक्षक अक्षय उपाध्याय और लक्ष्य शर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण के सफल संचालन का कार्य राजकुमार, प्रभारी साइबर सैल, चितौडगढ द्वारा किया गया।

Exit mobile version