Advertisements
24 News Update सागवाड़ा। पुलिस ने नगर के पूर्नवास कॉलोनी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को साईबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया तथ्ज्ञा स्कूल के छात्रो को साईबर फ्रॉड एवं उससे बचाव के उपायो की जानकारी दी।
थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक के बढते साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार निर्देशन पर एसआई लक्ष्मीलाल,कानि.भुपेन्द्रसिह,राजपाल सिंह,द्वारा कॉलोनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यशाला आयोजित करते हुए विद्यार्थीयो को समय के साथ मोबाईल,कम्प्युटर,इंटरनेट के माध्यम से बढते साईबर अपराध,अपराध करने के तरीके,साईबर अपराधो की पहचान, साईबर अपराधो को रोकने अथवा बचाने के उपाय एवं साईबर अपराधो के दुष्परिणाम व बचाव सम्बध में जानकारी साझा की गई।

