24 न्यूज अपडेट.जयपुर। अब तक आमजन ही परेशान था, अचानक खाते से पैसे उड़ रहे थे व उसके बाद कहीं पर ठीक से सुनवाई नहीं हो रही थी। पुलिस के पास जाने पर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने की नसीहत तो बैंक जाने पर टोल फ्री नंबर पर फोन करके खाता बंद करने की नसीहत। उसके बाद चक्कर पर चक्कर। लेकिन अब ठगे गए लोगों की लिस्ट में एक विधायक महोदय का नाम भी जुड़ गया है। चूरू की सादुलपुर सीट से विधायक मनोज न्यांगली के खाते से साइबर ठगों ने दो बार में 90 हजार रुपए निकाल लिए। विधायक पासबुक में एंट्री करवाने बैंक गए तो ठगी का पता चला। विधायक ने जयपुर के ज्योति नगर थाने में साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उनका एसबीआई ज्योति नगर स्थित विद्युत भवन में खाता है। कल वे पासबुक लेकर एंट्री करवाने बैंक गए थे। विधायक ने मीडिया को बताया कि पासबुक में एंट्री करवाने के बाद पता चला कि 4 अगस्त और 20 अगस्त को खाते से दो ट्रांजैक्शन हुए हैं और करीब 90 हजार रुपए निकाले गए। उन्होंने बैंक के कर्मचारी से जानकारी ली तो सामने आया कि उनके खाते से रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। इस दौरान कोई ओटीपी भी नहीं आया। विधायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और खाते की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें क मनोज न्यांगली और जसवंत सिंह गुर्जर ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन की थी। न्यांगली और जसवंत सिंह गुर्जर ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना (शिंदे गुट) जॉइन की थी। मनोज ने कांग्रेस की प्रत्याशी कृष्णा पूनिया को 2 हजार 475 वोट से हराया था।
साइबर ठगों ने बढ़ाई ‘मारक-क्षमता’, विधायक के खाते से उडाए 90 हजार, पासबुक में एंट्री कराने गए तो पता चला

Advertisements
