सलूंबर। साईबर ठगी करने वाला शातिर गैंग के सदस्यों को सलूंबर पुलिस ने गाजियाबाद, जयपुर, भीलवाडा से किया गिरफ्तार। एसपी अरशद अली ने बताया कि प्रार्थीया मिनाक्षी शर्मा द्वारा एक लिखित रिपोर्ट पेश कि, जिसमें प्रार्थीया द्वारा बताया गया कि, मुझे टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम हॉम के माध्यम से अलग-अलग टास्क दिये गये, जिसमें मेरे द्वारा पहले रुपये लगाये गये, टास्क पुरा होने पर मुझे मुनाफा सहित राशी प्राप्त होनी थी, मगर मुझे धोखे में रख मेरे खाते से 5 लाख 58 हजार रुपये हडप कर मेरे साथ धोखाधडी की गयी है । जिस पर साईबर सेल द्वारा जांच की जाकर घटना की पुष्टी की गयी तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थीया के 1 लाख 30 हजार रुपए को हॉल्ड करवायें गए । उक्त मामले को लेकर पुलिस थाना झल्लारा पर प्रकरण दर्ज हो कर अग्रिम जांच पुलिस निरीक्षक वीना लोट के जिम्मे की गयी । मामले को लेकर साईबर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों व बैंक रिकॉर्ड के आधार पर ज्ञात किया कि, उक्त घटनाक्रम में प्रार्थीया को रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जाना पाया गया, जिस पर खाता धारक लेखराम निवासी लधासर जिला चुरु व साथियों को डिटेन किया जाकर पुछताछ की गयी, तो घटना का खुलासा हुआ, जिसमे अपराध को कारित करने में गैंग के प्रत्येक सदस्य की अलग-अलग भूमिका के सामने आई । जिस पर पुलिस ने लेखराम उर्फ लक्की पुत्र महावीर प्रसाद सारस्वत निवासी लधासर पुलिस थाना रतनगढ जिला चुरु, तरुण कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी डी 141 प्रताप विहार सेक्टर 12 पुलिस थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद उतरप्रदेश व रतन सिंह पिता संतोष सिंह कटवाल निवासी जोधडास पुलिस थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा गिरफ्तार कर अग्रीम अनुसंधान जारी है। कार्रवाई में वीना लोट पुलिस निरीक्षक, ईश्वर सिंह हैड कानि, सिद्वराज सिंह कानि, हेमेन्द्र सिंह कानि व हितपाल सिंह कानि की भूमिका रही।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.