Site icon 24 News Update

सांसद रावत को वाडिया विसर्जन और रगड़ा निकालने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी गुजरात में करता है मजदूरी, लिखा था- तुम्हारा रगड़ा निकाल दिया जाएगा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को धमकी देने वाला दूसरा आरोपी गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। सड़ा मानपुर फला, सलूंबर निवासी खानूलाल उर्फ खानूराम पुत्र नरदा मीणा को गुजरात के भावनगर से पकड़ा गया है। यह वहां एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। यू-ट्यूब पर सांसद के इंटरव्यू के एक वीडियो के कॉमेंट बॉकस में 12 जून को धरियावद निवासी बीएससी छात्र कुंती भगोरा ने धमकी भरा कमेंट किया था। इस पर खानूराम ने भी जोश-जोश में धमकी भरा कमेंट कर दिया। खानूलाल को कोर्ट में ने दो दिन के रिमांड पर भेजा है। खानूराम ने कमेंट कर लिखा था कि बहुत जल्द उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा। याद रखना तुम्हारी वाड़ियां विसर्जन उठने वाली है। इससे एक दिन पहले कुंती भगोरा ने कमेंट में लिखा था कि कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ेगा। इसको सांसद बनाकर जनता ने गलत कर दिया है। पुलिस ने कुंती भगोरा को 14 जून को जयपुर से पकड़ा था। जिसके बाद उसकी जमानत हो गई है।

Exit mobile version