24 न्यूज अपडेट उदयपुर। भाजपा के आदिवासी सांसद को आज तक के लाइव शो के दौरान कमेंट में एक यूजर ने धमकी दी है जिस पर पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस सांसद की शिकायत पर जांच कर रही है। आपको बता दें कि यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि – कंगना रानौत की तरह गेम बजाना पड रहा है। इसको सांसद बना कर जनता ने गलत कर दिया। आपको याद होगा कि कुछ समय पहले एक युवक ने मंत्री बाबूलाल खराड़ी को भी इसी तरह से धमकी दी थी। जांच के दौरान पता चला कि वह पार्टी विशेष की विचारधारा से प्रभावित हो गया था। इस मामले में भी कुछ इसी तरह की विचारधारा होने की बात सामने आ रही है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी कमेंट किए जा रहे हैं व सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर जनजाति क्षेत्र से आने वाले जन प्रतिनिधियों को चुन-चुनकर क्यों सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा हैं इस पर नकेल कब कसी जाएगी। डबल इंजन की सरकार में ही यह हाल है तो फिर कानून-व्यवस्था पर प्रश्न उठना लाजमी है।
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को लाइव शो के दौरान दी धमकी, कहा-कंगना की तरह गेम बजाना…..

Advertisements
