रेल संशोधन विधेयक के समर्थन में बोलते हुए सांसद ने दक्षिण भारत को उदयपुर से जोडने का सुझाव दिया
इंदौर और सूरत के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत ने बुधवार को लोकसभा में असावरा से जयपुर तक चलने वाली ट्रेन का नाम बदलकर मानगढ धाम एक्सप्रेस करने की मांग उठाई है।
बुधवार को लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक के समर्थन पर बोलते हुए सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि यह वर्ष जनजाति गौरव वर्ष के नाम से मनाया जा रहा है और साथ ही भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं को लेकर कई कार्यक्रम भी चल रहे हैं। इसी के मद्देनजर असावरा से जयपुर तक चलने वाली ट्रेन का नाम बदलकर मानगढ धाम एक्सप्रेस किया जाना चाहिए। इससे इस मेवाड वागड के जनजाति बहुल क्षेत्र को गौरव प्राप्त होगा। इससे पूर्व सांसद रावत ने कहा कि शामलाजी से हिम्मतनगर तक के ट्रेेक का इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है, इसलिए दक्षिण भारत से आने वाली कई ट्रेनें जिनका अहमदाबाद में स्टॉपेज रहता है उनका उदयपुर का विस्तार करने से हजारों लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। इसी के साथ उदयपुर को भी दक्षिण भारत से जोडा जा सकेगा।
सांसद रावत ने झारखंड जैसे राज्य में 12 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं, जबकि राजस्थान में केवल 4 वंदे भारत ही चल रही है। इसको देखते हुए 4 वंदे भारत ट्रेन और शुरु करके इनका विस्तार उदयपुर इंदौर और सूरत के लिए किया जाना चाहिए। सांसद रावत ने रतलाम-डूंगरपुर रेल खंड परियोजना का काम फिर से शुरु करने पर रेलमंत्री का आभार जताया और कहा कि यह परियोजना आदिवासी क्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने रेलमंत्री का इस बात के लिए भी आभार जताया कि उन्होंने जनजाति गौरव कॉरिडोर का एक नया विचार दिया है जो जनजाति क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। बताया कि एक नया सर्वे शुरु हुआ है जो मंदसौर से प्रतापगढ, घाटोल, बांसवाडा होते हुए आसपुर तक का है, जो एक विशुद्द रुप से आदिवासी क्षेत्र में है और इससे एक नए भारत की तस्वीर सामने आएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.