24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत और राजस्थान वनवासी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुल्मी ने बुधवार को राजस्थान के राज्यपाल हरिभाउ किसनराव बागडे से राज भवन मे भेंट की।
इस दौरान उन्होंने अनुसूचित क्षेत्र में पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, राजस्थान पेसा नियमों में संशोधन, राज भवन में टीएसपी प्रकोष्ठ के गठन तथा जनजातीय परामर्श परिषद में जनजाति विशेषज्ञों की नियुक्ति जैसे विषयों पर राज्यपाल से चर्चा की। राज्यपाल को अवगत कराया गया कि जनजाति के विकास के लिए मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र में कुछ उल्लेखनीय कार्य हुए हैं जिन्हें संवैधानिक शक्तियों के अनुरूप राजस्थान में लागू किया जा सकते हैं। बैठक के दौरान भाजपा द्वारा जनजातियों के लिए किए गए कार्यों पर डॉ मन्ना लाल रावत एवं डॉ रजनी पी रावत द्वारा लिखी अटल नमो पथ नामक पुस्तक भेंट की। इस बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुल्मी राजस्थान वनवासी परिषद भी साथ थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.