Site icon 24 News Update

सहकारी समिति की जमीन सरकारी मिलीभगत से हो गई बिलानाम, काश्तकारों ने किया प्रदर्शन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर में आज कलक्ट्रेट पर काश्तकारों ने प्रदर्शन किया और गांधी सामूहिक कृषि सहकारी समिति फतेहनगर की भूमि को को बिलानाम दर्ज किए जाने का विरोध किया। काश्तकारों ने कहा कि राजस्व ग्राम चंगेडी और फतेहनगर में 1952 में अलॉट की गई समिति सदस्यों की जमीन को हड़पने का षड़यत्र किया जा रहा हैं। इसे निरस्त कर काबिज व्यक्तियों के नाम दर्ज करवाया जाए। बताया गया कि गाँधी सामूहिक कृषि सहकारी समिति फतेहनगर की भूमि राजस्व ग्राम चंगेडी एवं फतेहनगर के नाम की भूमि नगर पालिक फतेहनगर सनवाड़ तहसील मावली जिला उदयपुर राज. के नाम दर्ज की, जिसे निरस्त कर काबिज व्यक्यिं को न्याय दिलाया जाए। कलेक्टर को ज्ञापन में कहा गया कि तहसील मावली जिला उदयपुर के ग्राम फतेहनगर में गाँधी सामूहिक कृषि सहकारी समिति फतेहनगर के नाम से 19/03/1952 को भूमि समिति बनाकर सदस्य बनाकर भूमि कास्त करने हेतू तहसील मावली के राजस्व ग्राम फतेहनगर एवं चंगेड़ी सदस्यों के नाम वर्तमान भूमि फतेहनगर के खाता संख्या 1 किता वर्तमान किता 52 रकबा 197 बीघा 16 बिस्वा लगानी 120.76 एवं ग्राम चंगेड़ी के खाता संख्या साबिक संवत वर्ष 2009 में भूमि 292 बीघा 15 बिस्वा जो वर्तमान किता 79 क्षेत्रफल 396 बीघा 07 बिस्वा भूमि कास्त हेतु भूमि सूपूर्व की गयी थी। उक्त भूमि अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य सदस्यों के नाम समिति का गठन कर भूमि वर्ष 1952 से आज दिनांक तक मोके पर भूमि को कास्त योग बनाकर कुआ मकान पाली डोली जाली एवं चार दिवारी बनाकर उपयोग उपभोग की जा रही है।
वर्तमान समय में नगर पालिका फतेहनगर सनवाड द्वारा हम काबिज व्यक्तियों को नोटिस प्राप्त हुए जिससे हमें यह जानकारी हुई कि उक्त भूमि समिति से हटाकर भूमि को बिला नाम कर नगरपालिका फतेनगर सनवाड़ के नाम दर्ज कर दी गयी है जिसके ग्राम फतेहनगर के नामान्तरण संख्या 656 से नगरपालिका के नाम दर्ज कर दी गयी है इसी तरह ग्राम चंगेड़ी के नामान्तरण संख्या 2914 दिनांक 14.01.2018 से नगर पालिका फतेहनगर सनवाड़ के नाम दर्ज कर ली गयी है जो कि पूर्ण रूप से अवैधानिक है। जिसके दोनों गावों की सीमा मिली हुई है एवं कुल क्षेत्र 594 बीघा 3 बिस्वा है हमें किसी भी प्रकार से इस नोटिस से पूर्व कभी भी कोई सुचना नहीं दी गयी न ही हमें किसी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध करवाई गयी और भूमि नगरपालिका के नाम सरकार द्वारा किस प्रकार की गयी जिसे पुनः खारिज कर हम सभी काबिज व्यक्तियों के नाम आवंटन / नियमन की जाए एवं नगर पालिका द्वारा जो कब्जा हटवाने की कार्यवाही की जा रही है इसे तुरंत रोका जावें। उपरोक्त भूमि हमारी बिना सुनवाई के सरकार द्वारा एकतरफा कार्यवाही कर हमारी कब्जेशुदा कारत भूगि संवत 2009 सन 1952 से आज तक 74 वर्ष से निरन्तर कास्त करते आ रहे है जिसे नगरपालिका फतेहनगर सनवाड के नाम दर्ज कर दी गयी है जिसे हम काबिज व्यक्तियों के नाम आवंटन / नियमन दर्ज करवाएं।

Exit mobile version